कौन है सच्चा परफॉर्मेंस किंग?
Realme 15 Pro 5G और Poco F7 5G, दोनों ही फोन 30 हजार के सेगमेंट में धुआंधार फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप भी कन्फ्यूज़ हैं कि इनमें से कौन सा फोन लेना सही रहेगा, तो चलिए इस comparison में जानते हैं इनकी खासियतें।
Realme 15 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Poco F7 5G में इससे ज्यादा पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है,। परफॉर्मेंस के मामले में Poco, Realme से एक कदम आगे है।
दोनों फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलती है, लेकिन Realme 15 Pro 5G की 6.8 इंच की 4D कर्व+ स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है, जो इसे दमदार बनाती है। वहीं Poco F7 5G की 6.83 इंच की फ्लैट स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स ब्राइटनेस के साथ शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है।
Realme 15 Pro 5G में दो 50MP सेंसर हैं—एक प्राइमरी और एक अल्ट्रावाइड। वहीं, Poco F7 5G में OIS सपोर्ट वाला 50MP Sony IMX882 और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। बैक कैमरा में Poco थोड़ा बेहतर लगता है।
Realme 15 Pro 5G में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि Poco F7 5G में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा के मामले में Realme आगे है।
Realme 15 Pro 5G में 7000mAh बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग है। Poco F7 5G में 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग मिलती है। दोनों में दमदार बैकअप मिलता है, लेकिन Poco चार्जिंग में थोड़ी बढ़त लेता है।
Realme 15 Pro 5G की कीमत ₹31,999 से ₹38,999 तक जाती है, जबकि Poco F7 5G का दाम ₹31,999 से ₹33,999 के बीच है। Poco कम दाम में ज्यादा रैम और स्टोरेज ऑप्शन देता है।
अगर बैटरी और कैमरा प्रायोरिटी है तो Realme 15 Pro 5G चुनें। पर अगर आपको परफॉर्मेंस, फास्ट चार्जिंग और वैल्यू चाहिए तो Poco F7 5G बेहतर डील है।
हमारे Telegram चैनल से जुड़िए और पाएं मोबाइल डील्स, रिव्यू और लॉन्च अपडेट सबसे पहले!